हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके दो गुटों में टकराव
Clash between two groups in Nuh area of Mewat, Haryana
Shantishram News l शांतिश्रम समाचार l
हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके में सोमवार को धार्मिक हिंसा हुई. सोमवार दोपहर खबर आई कि मेवात में बृजमंडल भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ है.
भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भी भारी पथराव हुआ. पथराव से शुरू हुआ बवाल इतना बढ़ गया कि कई गाड़ियों में भी आग लगा दी गई.
बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं.
नूंह के बाद शाम तक हरियाणा के सोहना से भी हिंसा की खबर सामने आई.
मेवात जिले में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के चलते धारा-144 लागू कर दी गई है.
डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. मेवात जिले में आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. जिले के डीएम ने टेलीकॉम कंपनियों को इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं.
मेवात और सोहना में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति की अपील करते हुए कहा, बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं. वे बोले, सभी नागरिक ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में योगदान दें.
नूंह में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपील जारी की है. उन्होंने कहा सभी लोग शांति बनाए रखें. भाईचारा और शांति कायम करने में सहयोग करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से बचें.
मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया. इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे.
मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूह के स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और तभी यह पथराव हुआ.
Please Like & Subscribe Our website & Facebook Page for the Latest News update Facebook Page https://www.facebook.com/ShantishramN…
Website http://www.shantishram.com/
YouTube https://www.youtube.com/@SHANTISHRAMNEWS
Twitter https://twitter.com/shantishram
Instagram https://www.instagram.com/shantishram/
Shantishram News, Gujarat